Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। मावल तहसील के तलेगांव इलाके से सटे कुंडमाला में नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल गिर गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
Pune Bridge Collapse: बीते दिन देश के दो राज्यों में दो बड़े हादसे हुए। पहला उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पुणे में मावल तहसील के तलेगांव इलाके से सटे कुंडमाला में एक पुराना लोहे का पुल गिर गया, जिसमें बहुत से लोग बह गए। हादसे के वक्त इस पुल पर करीब 200 लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। वहां पर मौजूद चश्मदीदों ने आपबीती सुनाई। निखिल कोल्लम नाम के शख्स का कहना है कि ‘यह भगवान की ही कृपा है कि हम सुरक्षित हैं।’
चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
पुणे में तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी के पुल पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हादसे पर चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं। ANI से बात करते हुए वहां पर मौजूद स्वप्निल कोल्लम ने कहा कि ‘पुल पर 150-200 से अधिक लोग थे लेकिन जिस स्थान पर पुल गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग थे। यह भगवान की कृपा है कि मेरा परिवार सुरक्षित है।’ वहीं, निखिल कोल्लम का कहना है कि ‘यह भगवान राम की कृपा है कि हम सुरक्षित हैं।’ उन्होंने अपने परिवार के इस हादसे से बचने पर कहा कि ‘ये हमारा पुनर्जन्म है।’
कब हुआ था हादसा?
यह हादसा रविवार दोपहर 3:15 बजे हुआ, जिसके तुरंत बाद बचाव दल को इसकी जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर जितेन्द्र डूडी ने बताया कि ‘कुल 51 लोग घायल हुए हैं और बहुत से लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन की पहचान हो चुकी है। मरने वालों में चंद्रकांत साल्वे, रोहित माने और विहान की पहचान की गई है, जबकि एक पुरुष की अभी भी पहचान नहीं की जा सकी है। अब तक ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो अभी भी लापता हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal