Wednesday , October 23 2024

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने की समीक्षा

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी (Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari) की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (project monitoring group) की बैठक (meeting) की गई।

सपा विधानमंडल दल की बैठक, अखिलेश बोले- केंद्र और यूपी सरकार ने जनता को किया निराश

इन परियोजनाओं पर हुई समीक्षा

बैठक में मेट्रो परियोजना, काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर, नमामि गंगे योजना तथा वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

समय पर परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार ही सभी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये।

अमृत हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि, निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए माहवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निश्चित किये जायें और आगामी बैठकों में माह में हासिल की गई प्रगति की ही समीक्षा की जायेगी।

कानपुर मेट्रो के 88 प्रतिशत सिविल कार्य पूरे

उन्होंने कहा कि, परियोजनाएं समय से पूरी करने के साथ ही उनकी गुणवत्ता की भी नियमित जांच सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने बताया कि, कानपुर मेट्रो के 88 प्रतिशत सिविल कार्य पूरे हो गये हैं।

मिशन 2022: सपा ने जूही सिंह को नियुक्त किया महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

इसके साथ ही अवशेष पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। 15 नवम्बर तक ट्रायल रन प्रस्तावित है, जिसके लिए माह सितम्बर में 02 ट्रेन प्राप्त हो जायेंगी।

24 एलीवेटर्स प्राप्त हो गये हैं, जिन्हें इंस्टॉल कराया जा रहा है। 04 में से 02 एस्कलेटर्स भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी स्टेशन पर इंस्टॉल करा दिया गया है।

परियोजना के अन्तर्गत समस्त कार्य बड़ी तेजी से चल रहे

आगरा मेट्रो परियोजना की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि, परियोजना के अन्तर्गत समस्त कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। 567 पाइल्स, 106 पाइल कैप, 76 पियर, 21 पियर कैप, 08 यू-गर्डर, 26 डबल टी गर्डर, 10 लांगीट्यूडिनल बीम का कार्य पूरा हो गया है।

सीएमएस की छात्राओं ने वीर जवानों के लिए भेजी राखियां

नेशनल मॉनुमेन्ट अथॉरिटी से आगरा किला, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद कॉरीडोर के लिए अण्डर ग्राउण्ड मेट्रो निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त हो गई है।

भूमिगत मेट्रो निर्माण के लिए टेण्डर फ्लोट किया जा रहा

मेट्रो के निर्माण के लिए जरूरी भूमि भी उपलब्ध हो गई है। भूमिगत मेट्रो निर्माण के लिए टेण्डर फ्लोट किया जा रहा है। एलीवेटेड सेक्शन का कार्य तेजी गति से चल रहा है।

योगी सरकार ने पेश किया 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें क्या है खास ?

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर के विकास की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि माह जुलाई तक 64 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा शेष कार्य तेजी से किये जा रहे हैं।

माह अगस्त, 2021 तक करीब 68 प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली जायेगी। मुख्य सचिव ने मैनपॉवर बढ़ाकर अतिशीघ्र समस्त कार्य पूरे कराने को कहा।

अब तक 22 प्रोजेक्ट पूरे हुए

नमामि गंगे योजना की समीक्षा में बताया गया कि, कुल स्वीकृत 46 प्रोजेक्ट में 22 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं, 18 प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगति पर हैं, 05 प्रोजेक्ट टेण्डर प्रक्रिया में हैं और 01 प्रोजेक्ट नया स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

कनाडा में भारतीयों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, एक दूसरे को दी शुभकामनाएं

बैठक में वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में सांस्कृतिक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए स्वीकृत 10 परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।

अयोध्या बस स्टेशन का कार्य पूरा

बताया गया कि, अयोध्या बस स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है, 5000 बसों के दैनिक संचालन के लिए 200 प्लेटफार्म बनाये गये हैं, 29 अगस्त को लोकार्पण प्रस्तावित है।

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

वाराणसी में 4 परियोजनाओं का काम पूरा

गोवर्धन मथुरा में भी बस स्टेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।वाराणसी में 04 परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है। अयोध्या के शेष 03 प्रोजेक्ट का कार्य द्रुत गति से चल रहा है।

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रबन्ध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक यूपी मेट्रो कुमार केशव सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अमृत हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …