Friday , December 5 2025

PM मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, अब इन जिलों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे के लिए पूर्णिया जिले में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होनें वहां पर पूर्णिया एयर पोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे के लिए पूर्णिया जिले में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होनें वहां पर पूर्णिया एयर पोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस भवन के उद्घाटन से इस एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में बढोत्तरी होगी. इसके अलावा यह क्षेत्र के विकास और आंतरिक कनेक्टिविटी में काफी संधार होगा. बिहार के जिले पूर्णिया में बना यह हवाई अड्डा कमर्शियल के नंबर पर चौथे स्थान पर हैं. इस एयरपोर्ट के संचालन से पूर्णिया सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.

इन क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले पीएम लगातार बिहार के लोगों को नई सौगात का तोहफा दे रहे हैं, सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे हुए हैं पीएम मोदी ने पूर्णिया जिले में रैली को संबोधित करेंगे और 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन भी करेंगे. पीएम द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल भवन के संचालन से कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुपुर, सहरसा आदि क्षेत्रों के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा.

कोलकाता और अहमदाबाद के लिए मिलेगी डायरेक्टर फ्लाइट

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल से सीधा बिहार पहुंचे हैं. जिसके बाद उन्होनें यहां पर पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहुंचे और पूर्णिया एयर पोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अस्थाई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. पूर्णिया बिहार का पटना, गया और दरभंगा के बाद 4चौथे नंबर का एयरपोर्ट बन गया है, यहा के लोग अब यहां से देश के दूसरे हिस्सों के लिए उड़ान भर सकेंगे. हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए ही डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी. पीएम मोदी इसके बाद सिकंदरपुर पहुंचें. जहां वह हेलीकॉप्टर की मदद से जाएंगे. इसके बाद 4.45 मिनट पर वे नई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू भी साथ मौजूद रहे.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …