नई दिल्ली। झज्जर एम्स में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, आज का यह 21 अक्टूबर का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है.
Lucknow : सीएम योगी ने वैक्सीनेशन ड्राइव का लिया जायजा, लाभार्थियों से की बात
सौ करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार
पीएम मोदी ने देशवासी को बधाई देते हुए कहा कि, भारत ने कुछ समय पहले ही सौ करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है.
कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन मजबूत सुरक्षा कवच
प्रधानमंत्री ने कहा कि, सौ साल बाद आई कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देश के पास अब सौ करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत के प्रत्येक नागरिक की है.
विश्राम सदन से तीमारदारों को मिलेगा लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि, एम्स झज्जर में इलाज कराने आए लोगों को बहुत बड़ी सहूलियत मिली है. नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने बनाए विश्राम सदन मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंताएं कम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कैंसर जैसी बीमारी में इलाज के लिए मरीज और उनके रिश्तेदारों को बार-बार जाना पड़ता है.
806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण
इंफोसिस फाउंडेशन ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 806 बिस्तरों वाले विश्राम सदन का निर्माण किया है.
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 5 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी
इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, इसका उद्देश्य कैंसर रोगियों के परिचारकों को वातानुकूलित आवास प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर लंबी अवधि के लिए अस्पतालों में रहना पड़ता है.
करीब 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सदन अस्पताल और एनसीआई के ओपीडी ब्लॉक के करीब स्थित है.
Corona Vaccination: 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई, जानिए क्या बोले पीएम मोदी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal