पीलीभीत। शहर में जुम्मे की नमाज और हाल ही में “आई लव मोहम्मद” विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड जारी कर दिया है। जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त कर सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायजा लें।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने विशेष तौर पर संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए रखी है और जवानों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी खुद पैदल गस्त कर स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और शांति बनाए रखने के उपाय सुनिश्चित कर रहे हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून का पालन करते हुए अपनी नमाज और धार्मिक कृत्यों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें। जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पोस्ट से शांति भंग न हो और जुम्मे की नमाज सुचारू रूप से संपन्न हो। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal