पीलीभीत। नगर में आयोजित होने वाले धार्मिक जुलूस-ए-गौसिया को सकुशल और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पैदल भ्रमण करते हुए नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील की कि जुलूस-ए-गौसिया पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
इस वर्ष जुलूस को सुरक्षित कराने के लिए नगर क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है, जो सर्किलवार 15 सेक्टर में विभाजित हैं। प्रत्येक सेक्टर में ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक पर्वों के अवसर पर सभी को आपसी भाईचारे और कानून का पालन करना चाहिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण नागरिकों के बीच सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया, ताकि जुलूस-ए-गौसिया पूरे नगर में सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal