Friday , December 5 2025

Panwari: जिला कबड्डी रैली का भव्य आगाज़, नेहरू इंटर कॉलेज की टीमों ने किया दबदबा कायम

महोबा। पनवाड़ी स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी रैली का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। खेल भावना और अनुशासन से भरे इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कॉलेज प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के जयकारों से गूंज उठा।

पहला मुकाबला बना आकर्षण का केंद्र

रैली का पहला मैच नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी और जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नेहरू इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के दमदार दांव-पेंच ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

अलग-अलग वर्गों में दमदार प्रदर्शन

  • अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला नेहरू अखंड इंटर कॉलेज मसूदपुरा ने अपने नाम किया।

  • अंडर-19 बालिका वर्ग में किसी अन्य टीम के न आने पर नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी को विजेता घोषित किया गया।

  • अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग में भी नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

  • वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय चरखारी की टीम ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की।

खिलाड़ियों का उत्साह, दर्शकों का समर्थन

मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने हर दांव पर तालियों और नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कबड्डी के प्रति बच्चों और युवाओं में देखने को मिला यह जोश खेल को लोकप्रिय बनाने का संदेश दे रहा था।

मंडल स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी

प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना भी जगाते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी मंडल कबड्डी प्रतियोगिता 26 सितंबर से नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में आयोजित की जाएगी, जिसमें हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट जनपदों की टीमें हिस्सा लेंगी।

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

जिला स्तर पर मिली जीत के बाद अब खिलाड़ियों में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उत्साह और तैयारी साफ झलक रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचलों से उभर रही प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करेंगे और भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …