Monday , December 15 2025

पनवाड़ी थाना परिसर में करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, पूरे कस्बे में शोक और आक्रोश

पनवाड़ी थाना परिसर में शुक्रवार को एक बेहद हृदयविदारक हादसा हो गया। थाना परिसर में नल की मरम्मत के दौरान एक युवा प्लंबर हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे के बाद पूरे कस्बे में शोक और आक्रोश का माहौल देखने को मिला।

मृतक की पहचान पनवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पनवाड़ी अंतर्गत तिवारीपुरा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय दिनेश पुत्र मनोज जोशी के रूप में हुई है। दिनेश पेशे से प्लंबर था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार दिनेश परिवार का एकमात्र बड़ा और कमाने वाला बेटा था, जिस पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पनवाड़ी थाना परिसर में स्थित शौचालय के नल में खराबी आ गई थी। नल की मरम्मत के लिए दिनेश को बुलाया गया था। दिनेश पानी की टंकी पर चढ़कर मरम्मत का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह अनजाने में टंकी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही उसे जोरदार झटका लगा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और संतुलन बिगड़ने से ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लेकर पहुंचे। वहां पनवाड़ी स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. रामगोपाल शंखवार ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार करंट लगने और ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस हादसे से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि थाना परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर हाई टेंशन विद्युत लाइन के नीचे बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम कराया जाना कितना उचित था।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सुरक्षा मानकों और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Check Also

Life-Saving Blood Donation Event : जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

बलरामपुर में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को किया …