उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण
उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों और उनके तीमारदारों से सीधे बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय देर रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध दवाइयों की स्थिति की जांच की, स्ट्रेचर और जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता देखी, साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य आवश्यक संसाधनों की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर भी चेक की और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए वार्ड को स्वच्छ रखने और संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मरीजों और उनके परिजनों से इलाज, दवाइयों और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। कुछ शिकायतों पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए अनावश्यक भटकना नहीं चाहिए और इमरजेंसी सेवाएं हर हाल में सुचारु रूप से चलनी चाहिए।
जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा और कर्मचारियों में जिम्मेदारी का एहसास दिखाई दिया। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि आमजन को बेहतर और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal