सिद्धार्थनगर। थाना कोतवाली जोगिया क्षेत्र के बकुवांव गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे एक युवक पर अचानक दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर जब उसके दोनों भाई बचाने पहुँचे तो हमलावरों ने उन पर भी बेरहमी से हमला करते हुए अधमरा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित खेत में रोज़ की तरह जुताई कर रहा था। उसी दौरान आरोपियों का दल वहाँ पहुँचा और पहले गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। वार इतने तेज़ और खतरनाक थे कि पीड़ित मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई जब बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया।
घटना के दौरान शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटने लगे। भीड़ बढ़ती देख हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने एक की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे तुरंत सिद्धार्थनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहाँ स्थिति बिगड़ने पर उसे लखनऊ के लिए आगे रेफर कर दिया गया। बाकी दोनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष की ओर से हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।
गांव में अचानक हुई इस खौफनाक घटना से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो अब खतरनाक रूप ले चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal