हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे में नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई की शिकायतों के बीच प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से मौदहा से छत्तीसगढ़ तक प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की खबरें सामने आ रही थीं, जिनके आधार पर आज उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय और कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ अचानक निरीक्षण पर निकले।
मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही सक्रिय हुई टीम
टीम मलीकुंआ चौराहा स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर पर पहुंची और दुकान तथा गोदाम की गहन जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्टोर में कुछ प्रतिबंधित और नियंत्रण सूची की दवाएं मिलीं। प्रारंभिक जांच में कई दवाओं की स्टॉक बुक और बिलिंग में भी अनियमितताएं मिलीं।
इन सबके बाद एसडीएम ने मेडिकल स्टोर और इसके पीछे स्थित गोदाम को तत्काल प्रभाव से सीज करने के आदेश दे दिए।
तीन दिन में देना होगा पूरा हिसाब
ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने दुकानदार को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि वह तीन दिन के भीतर दवाओं की खरीद-बिक्री, स्टॉक, सप्लाई और बिलिंग का पूरा रिकॉर्ड प्रस्तुत करे।
रिकॉर्ड प्रस्तुत होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
छत्तीसगढ़ सप्लाई पर पहले से उठ रही थीं उंगलियां
बता दें कि पिछले कई महीनों से मौदहा के कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं को छत्तीसगढ़ तक भेजने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि प्रशासन को कई बार शिकायतें भी दी गईं, लेकिन अधिकांश मामले औपचारिक नोटिस तक सीमित रह जाते थे।
आज की कार्रवाई को लोग एक “कड़े संदेश” के रूप में देख रहे हैं।
कस्बे में हड़कंप, कई दुकानों ने शटर गिराए
छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते कस्बे के कई मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से दूर हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आसपास के कई दुकानों का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम का बयान
एसडीएम कर्णवीर सिंह ने कहा—
“हमने दुकान और गोदाम को नियमों के तहत सीज कर दिया है। दुकानदार को रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
आने वाले दिनों में और भी कार्रवाइयों के संकेत
सूत्रों का कहना है कि प्रशासन जल्द ही मौदहा क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी इसी प्रकार की छापेमारी कर सकता है, ताकि नशीली दवाओं की कथित तस्करी की कड़ी पूरी तरह टूट सके।
रिपोर्ट : हरिमाधव मिश्र
जनपद : हमीरपुर
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal