पीलीभीत: मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा अंकिता यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनने का अनोखा मौका मिला। यह आयोजन मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।
इस खास अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्वयं अंकिता यादव को जिलाधिकारी का जिम्मा सौंपा। उन्होंने अंकिता को जिले की अहम फाइलों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति भी दी, जिससे छात्रा ने प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव प्राप्त किया।
अंकिता ने जनता दर्शन में भाग लिया और फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और प्रशासनिक कार्यों का अनुभव किया।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा, “नारी सशक्तीकरण से ही राष्ट्र का सम्मान बढ़ेगा। ऐसे अभियान बेटियों को समान अवसर देने की दिशा में प्रेरित करते हैं और उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।”
इस कार्यक्रम में ADM न्यायिक अशोक कुमार, BSA अजय कुमार गुप्ता समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट रूप से यह दिखाना था कि छात्राओं को समान अवसर और नेतृत्व का अनुभव देने से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और समाज में उनका योगदान बढ़ता है।
मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से इस तरह की पहल न केवल छात्राओं को प्रेरित करती है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal