दिल्ली रोड पर परतापुर थाने के पास सेंट पैट्रिक्स स्कूल की बस में आग लग गई। बस में सवार 18 बच्चों को सकुशल नीचे उतार दिया गया। जैसे ही बच्चे उतरे, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
परतापुर बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल के छात्रों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में परतापुर थाने के पास अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार 18 छात्रों को नीचे उतार दिया। इसके बाद आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बस चालक धीर सिंह ने बताया गया कि आगे चल रहे ऑटो ने अचानक ओवरटेक किया तो उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद अचानक बस के अंदर से धुआं उठाने लगा। धुएं को देखकर तुरंत बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके बाद बस धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें देखकर बच्चे सहम गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे की जानकारी मिलने पर अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। इसके बाद दूसरी बस से बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया गया। कुछ अभिभावक खुद अपने वाहनों से बच्चों को ले गए। अभिभावकों ने स्कूल की सभी बसों की फिटनेस चेक कराने की मांग की है।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal