मथुरा। संवाददाता—मुरली मनोहर सिंह
यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात उस समय बड़ी सफलता मिली जब एसओजी मथुरा और थाना बलदेव पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे और भाड़े के शूटर को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान पवन उर्फ यशवीर उर्फ बंदर पुत्र पूरन सिंह, निवासी बटपुरा थाना सहपाऊ, जिला हाथरस के रूप में हुई है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
25000 इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
पुलिस के अनुसार दिनांक 01 दिसंबर 2025 को एसओजी टीम को बदमाश के एक्सप्रेसवे से गुजरने की सूचना मिली। टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 140 के अंडरपास के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख पवन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। पवन गोली लगने से घायल हो गया और उसे नियंत्रित कर गिरफ्तार किया गया।
घायल बदमाश को तुरंत सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
बदमाश से भारी मात्रा में असलाहा बरामद
पुलिस टीम ने मौके से निम्न सामान बरामद किया—
-
01 तमंचा .315 बोर
-
03 जिंदा कारतूस
-
02 खोखा कारतूस
-
एक बिना नंबर प्लेट की बॉलरो पिकअप
पुलिस का कहना है कि बरामद वाहन का इस्तेमाल कई वारदातों में किया गया होने की आशंका है। इसकी जांच जारी है।
30 जुलाई 2025 की हत्या में था वांछित
अभियुक्त पवन पर गंभीर आरोप हैं। 30 जुलाई 2025 को उसने अपने साथी विनोद कुमार के साथ मिलकर बुजुर्ग रघुवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रघुवीर सिंह अपने बेटे उदयवीर की बीमारी की जांच कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर उनकी हत्या कर दी गई।
इस मामले में रघुवीर सिंह के बेटे विनोद कुमार और उसकी बेटी प्रीति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी पवन फरार चल रहा था। एसएसपी मथुरा ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
अपराधिक इतिहास लंबा—हत्या, लूट, मारपीट के केस शामिल
पवन उर्फ यशवीर का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं—
-
हत्या – मु.अ.सं. 213/2025, थाना बलदेव, मथुरा
-
हत्या का प्रयास – मु.अ.सं. 59/2024, थाना खंदौली, आगरा
-
लूट व चोरी माल बरामदगी – मु.अ.सं. 32/2024, थाना फरह, मथुरा
-
मारपीट, धमकी – मु.अ.सं. 621/2023, थाना सादाबाद, हाथरस
पुलिस का दावा है कि पवन एक अंतर्जनपदीय गैंग से जुड़ा है, जो लूट, रंगदारी और हत्या की सुपारी लेता था।
पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी
एसएसपी मथुरा ने संयुक्त टीम को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की परतें खुलने की उम्मीद है।
मथुरा व आस-पास के जिलों में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय इस गिरोह के खत्म होने से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal