Friday , December 5 2025

महोबा में श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा, भक्तों ने भंडारे में लिया प्रसाद का आनंद

महोबा। श्री साईं बाबा मंदिर, गोविंदनगर कुलपहाड़ में शुक्रवार को श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का नेतृत्व मंदिर के संरक्षक केदारनाथ सक्सेना एडवोकेट ने किया। भक्तों की भारी संख्या में मौजूदगी ने इस धार्मिक उत्सव को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

शोभायात्रा में भक्तगण साईं बाबा की पालकी उठाकर चलते रहे, साथ ही राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती की झांकियां और बग्घी पर सवार साईं बाबा ढोल-नगाड़ों की धुन पर चलते दिखाई दिए। समारोह की शुरुआत प्रातः काल वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन पूजन से हुई, जिसके बाद अपरान्ह 4 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ।

शोभायात्रा गोविंद नगर, गोंदी चौराहा, बस स्टैंड, कोऑपरेटिव बैंक बाजार, पुरानी तहसील रोड, राजा वार्ड और पाराशर चौराहा होते हुए शाम के समय फिर मंदिर प्रांगण पहुँची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान साईं बाबा की आराधना करते हुए मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन में भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राकेश कुमार खरे, संदीप खरे एडवोकेट, डॉक्टर आशीष खरे, गिरिराज कश्यप, खेत सिंह यादव, भगत अशोक अग्रवाल सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे। इसके साथ ही साईं बाबा मंदिर की महिला मंडल की महिलाएं और माताएं-बहानें भी शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।

शोभायात्रा के समापन के बाद देर रात तक भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का वातावरण बनाए रखा।

Check Also

नेपाल सीमा पर रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सतर्कता बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

ChatGPT said: ब्रेकिंग – महाराजगंज महाराजगंज ज़िले में नेपाल सीमा के पास रोहिंग्या और बांग्लादेशी …