लखनऊ के नटौली गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने 55 वर्षीय महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। निगोहां के नटौली गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने एक महिला को रौंद डाला, जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला। वहीं, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नटौली निवासी रामहेत ने बताया कि गुरुवार शाम उसकी पत्नी विधावती (55) घर के बाहर बैठी थी, तभी गांव के अंदर आ रही एक तेज रफ्तार ईंट भट्ठे की ट्रैक्टर उसकी पत्नी के ऊपर चढ़ाते हुए दीवार से जा टकराई, घटना इतनी भयानक थी कि पत्नी के दो टुकड़े हो गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुची निगोहां पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। मृतका के पति नाई का काम करते है तथा एक बेटी शिवदेवी है, जिसका विवाह हो चुका है।
एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal