कुशीनगर, 24 अक्टूबर 2025
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 20, गाड़ीनाथ नगर में चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप धारण कर लिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ विवादित मामलों और पुरानी रंजिश के चलते सभासद और उनके बेटों ने एक युवक पर बर्बर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सभासद और उनके पुत्रों ने युवक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत पडरौना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी युवक पर हमले कर चुके हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, दो दिन बीतने के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
इस घटना ने इलाके में भय और तनाव का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इलाकेवासियों ने जल्द न्याय और सुरक्षा की अपील की है, ताकि इस तरह की हिंसा दोबारा न हो।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal