कुशीनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस टीम बिहार के बगहा जिले के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में छापेमारी करने गई थी। यह कार्रवाई कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी के घर पर की जा रही थी। लेकिन देर रात हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर तस्करों ने अचानक हमला बोल दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम पर तस्करों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें बिहार पुलिस के धनहा थाने में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, हमलावरों ने यूपी पुलिस टीम के एक जवान की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल फोन भी छीन लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हमले की खबर फैलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई यूपी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही थी, क्योंकि आरोपी रुस्तम अंसारी लंबे समय से पशु तस्करी में सक्रिय है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
फिलहाल घायल एएसआई का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। वहीं, हथियार और मोबाइल छीने जाने के मामले को भी गंभीरता से लिया गया है।
👉 यह घटना यूपी-बिहार की सीमा पर अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस कार्रवाई के दौरान आने वाली चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal