Friday , December 5 2025

कुशीनगर: हाटा CHC में उपजिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, स्टाफ की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई का संकेत

कुशीनगर जनपद के हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में लगातार मरीजों और उनके परिजनों द्वारा की जा रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया।

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि केंद्र परिसर में दलाल सक्रिय रहते हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट को बंद करवा दिया और आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच कराई।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. वी. प्रसाद, डॉ. अजय सिंह और डॉ. रिचा सिंह ड्यूटी पर मौजूद पाए गए। हालांकि, कुछ अन्य डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित मिले। इस दौरान डॉ. वी. प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में ऑर्थोपेडिक चिकित्सक की कमी है और आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति ठीक नहीं है।

उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित कर्मियों और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

योगेश्वर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों को उचित और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि प्रशासन मरीज कल्याण और सरकारी सेवाओं की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने में गंभीर है।

स्रोत: योगेश्वर सिंह, उपजिलाधिकारी हाटा

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …