कानपुर देहात से एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। मैथा क्षेत्र में तैनात SDO विवेक पांडे का दूसरा घूसखोरी वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में SDO खुलेआम कनेक्शन कराने के नाम पर 1000 रुपये की अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में SDO यह भी कहते सुने जा रहे हैं—“पैसे का हिसाब सही किया करो”, जो भ्रष्टाचार की गहराई को दर्शाता है।
पहले भी हुआ था वीडियो वायरल, लेकिन कार्रवाई शून्य
कुछ दिन पहले भी SDO विवेक पांडे का रुपये लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। उस समय भी विभागीय जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार लगातार वीडियो सामने आने से विभाग की कार्यशैली और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
कर्मचारियों ने ही किया वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो विभाग के ही कुछ कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उनका दावा है कि विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी मनमानी रूप से अवैध उगाही कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती, इसलिए मजबूरी में वीडियो सार्वजनिक करना पड़ा।
जांच का नाम पर केवल खानापूर्ति?
वीडियो वायरल होने के बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा केवल जांच जारी है का बयान दिया गया है। लेकिन ग्राउंड पर कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली। इससे आम जनता में रोष है और लोग विभाग की कार्यकुशलता पर सवाल उठा रहे हैं।
विभाग की छवि पर सवालिया निशान
लगातार सामने आ रहे वीडियो और शून्य कार्रवाई से पूरा विद्युत विभाग सवालों के घेरे में है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर–कनेक्शन से लेकर लाइन सुधार तक हर काम में भारी अवैध वसूली की जाती है।
अब देखना है कि क्या विभाग SDO पर सख्त कदम उठाएगा या जांच केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal