Friday , December 5 2025

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा: ओवरलोड डंपर ने मचाई तबाही, कार और बाइक सवार समेत तीन की दर्दनाक मौत, चार लोग गंभीर घायल

कानपुर देहात।
जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ओवरलोड डंपर ने तेज रफ्तार में आकर कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर पलट गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार में एक परिवार सवार था। टक्कर के बाद डंपर कार पर जा पलटा, जिससे कार में बैठे एक मासूम बच्चे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

इसी दौरान पास से गुजर रहे एक बाइक सवार पर भी डंपर पलट गया, जिससे उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही भोगनीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डंपर ओवरलोड था और तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसके चलते यह भयावह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …