कानपुर नगर। चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नेग को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, किन्नर काजल ने आरोप लगाया है कि नेग को लेकर हुए विवाद के दौरान रोली, ऋषि, पल्लवी समेत लगभग 10–12 किन्नरों ने उसे घेर लिया और पकड़कर मारपीट की। काजल का कहना है कि कुछ किन्नरों ने उसके साथ मौजूद साथियों को भी पकड़कर बैठा लिया और उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई की।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और दोनों गुटों को अलग कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच इससे पहले भी कई बार नेग और क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला ज्यादा बढ़ गया।
पीड़ित पक्ष ने चकेरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं, जिससे सही तथ्यों की पुष्टि की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद अक्सर क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर देते हैं, इसलिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है। मामला बढ़ने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal