लोकेशन: कन्नौज
संवाददाता: अंकित श्रीवास्तव
कन्नौज के खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक विरोध देखने को मिला, जहां ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (Online Attendance System) लागू किए जाने के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया।
धरने में शामिल अधिकारी काली पट्टी बांधकर बैठ गए तथा प्रणाली को तत्काल वापस लेने की मांग की। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ।
मुख्य मांगें और 10 सूत्री प्रस्ताव का संदर्भ
धरना स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यप्रवाह के अनुकूल नहीं है। कई गांवों में नेटवर्क और इंटरनेट सुविधाओं का अभाव है, जिससे कार्य निष्पादन प्रभावित हो सकता है।
संगठन ने जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में 10 सूत्री मांगें दर्ज कराते हुए कहा कि—
-
ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जाए
-
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की स्थिति बेहतर होने तक इसे स्थगित किया जाए
-
लंबित भत्तों का भुगतान किया जाए
-
कार्यभार के अनुसार अधिकारी–कर्मचारी संख्या बढ़ाई जाए
-
फील्ड में कार्यरत अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
संगठन का कहना है कि जब तक शासन उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।
काली पट्टी बांधकर दिया संदेश—“हम विरोध में हैं, पर सेवा जारी”
ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यह प्रतीकात्मक विरोध है, जिससे शासन को संदेश देना है कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली से基层 कार्य प्रभावित होगा।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे विरोध के साथ-साथ अपने निर्धारित कार्य भी करते रहेंगे।
ज्ञापन सौंपा गया खंड विकास अधिकारी को
धरना प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के नाम संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कन्नौज को सौंपा।
ज्ञापन में सभी 10 मांगों को विस्तार से दर्ज किया गया है।
धरने में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस विरोध प्रदर्शन में निम्न अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे—
-
प्रभारी ए.डी.ओ. पंचायत सुधीर दुबे
-
ग्राम विकास अधिकारी नसीमुद्दीनसी
-
मदन मोहन, देवेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी सिंह
-
विमलेश कुमार, आरती यादव
-
ग्राम पंचायत अधिकारी संध्या यादव, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मो. मुजीब
आदि कई अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे।
वाइट — प्रभारी ए.डी.ओ. पंचायत, सुधीर दुबे
“ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण इलाकों की व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है। नेटवर्क समस्याओं की वजह से फील्ड कार्य प्रभावित होगा। हमारी मांग है कि शासन इस प्रणाली को स्थगित कर पुनर्विचार करे।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal