Friday , December 5 2025

Kannauj: कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने ताला तोड़कर खाली कराई दुकान, प्रार्थी को सौंपा कब्जा

कन्नौज। छिबरामऊ नगर में एक विवादित दुकान को लेकर प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के तहत कड़ी कार्रवाई की। पीपल वाली गली स्थित एक दुकान पर लंबे समय से कब्जा किए जाने के मामले में किराएदार द्वारा आदेशों की अवहेलना करने के बाद प्रशासन ने आखिरकार हस्तक्षेप किया।

प्रार्थी सुमन देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन और पुलिस के संयुक्त दल ने दुकान को खाली कराया और प्रार्थी को कब्जा सौंप दिया। सुमन देवी की वकील ने बताया कि छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बस्तीराम निवासी किरन बाथम पत्नी सुनील बाथम ने उनकी दुकान पर बिना अनुमति कब्जा कर रखा था।

किराएदार को कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद दुकान खाली नहीं की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी किया जिसमें मुकदमा संख्या (सुमन दुबे बनाम श्रीमती किरन बाथम) के तहत कोर्ट के आदेश का पालन करने और तीन दिन के भीतर दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई थी कि ऐसा न करने पर प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा।

हालांकि, किराएदार ने कोर्ट के आदेश और प्रशासन के नोटिस की अनदेखी की। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और कब्जेदार को बिना किसी नुकसान पहुंचाए दुकान खाली कराकर मकान मालिक को सुपुर्द किया। प्रशासन की यह कार्रवाई कानून के प्रति गंभीर रुख और कोर्ट के आदेशों को लागू करने का स्पष्ट संदेश है।

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में प्रशासन की तत्परता और कानून के प्रति गंभीरता को लेकर संतोष है। प्रार्थी सुमन देवी ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अब उन्हें अपनी दुकान पर निर्बाध कारोबार करने की सुविधा मिलेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …