Thursday , December 11 2025

कन्नौज ब्रेकिंग: स्कूल की पुताई के दौरान युवक को लगा करंट, हालत गंभीर

कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है। हरीनगर गांव स्थित एक प्राथमिक स्कूल में रंगाई-पुताई का काम चल रहा था, इसी दौरान एक युवक को करंट लगने से गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काम तुरंत रुकवा दिया गया।

11 हजार वोल्ट की लाइन बनी खतरा – पुताई के दौरान बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। युवक स्कूल की दीवार पर पुताई कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से उसका हाथ हाईटेंशन लाइन के खतरनाक नज़दीक पहुँच गया। कुछ ही सेकंड में जोरदार करंट की चपेट में आने से वह नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे संभाला और गंभीर हालत में छिबरामऊ के 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

लाइन हटाने की शिकायतें पहले भी—प्रशासन उदासीन

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह कई बार प्रशासन और बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन हटाने की शिकायत कर चुके हैं। स्कूल के प्रमुख ने कहा कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए लाइन को हटाना अत्यधिक जरूरी था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अब यह गंभीर हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में रोजाना दर्जनों बच्चे आते हैं और उनके ऊपर से गुजर रही यह लाइन किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है। हादसे के बाद ग्रामीणों में भी विभाग की लापरवाही को लेकर गुस्सा है।

जांच की मांग तेज—ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण आज एक मजदूर मौत से जूझ रहा है, और भविष्य में बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।

फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Check Also

Balrampur Cyber Fraud Arrest: बलरामपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों को दबोचा, ऑनलाइन धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा

बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात पुलिस ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में …