कन्नौज। जिले में सोमवार को हुई सनसनीखेज वारदात—बैंककर्मी महिला की हत्या कर लाखों की लूट—के मुख्य आरोपी से पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा सूरज कश्यप पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। फिलहाल उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर की सूचना पर छापा
पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला की हत्या और लूट की वारदात में शामिल आरोपी सूरज कश्यप रामपुर मजरे गांव (सदर क्षेत्र) में छिपा है। मुखबिर की सटीक जानकारी पर पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख सूरज ने पुलिस पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी। अलर्ट पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई।
भारी पुलिस बल मौके पर
जैसे ही मुठभेड़ की खबर फैली, कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल सूरज को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे पुलिस कस्टडी में इलाज मिल रहा है।
दूसरा साथी अब भी फरार
वारदात में शामिल सूरज का साथी जसवंत अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीआईजी कानपुर ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरामद हुआ लूट का सामान
पुलिस ने सूरज कश्यप के पास से भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सूरज और जसवंत पेशे से मिस्त्री हैं। दोनों ने मिलकर सोमवार को मकरन्दनगर क्षेत्र में बैंककर्मी महिला की हत्या कर बड़ी लूट को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस अधीक्षक का बयान
कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने बताया कि “मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा था। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। लूट का सामान बरामद कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।”
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वहीं आमजन को भी इस घटना से राहत मिली है कि महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal