कन्नौज। छिबरामऊ विकास खंड मुख्यालय परिसर में आयोजित क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद बीडीसी सदस्यों ने सड़क, नाली, नाला और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगभग दो करोड़ रुपये के प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी को सौंपे।
बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दीपांकर आर्य ने की। उन्होंने बताया कि सदस्यों द्वारा सबसे अधिक प्रस्ताव सड़क व नाली निर्माण कार्यों से संबंधित रहे। बीडीसी सदस्यों ने गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई सुझाव दिए।
बैठक के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं—जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण पेयजल योजनाओं—को लेकर भी चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि समयबद्ध तरीके से प्रस्तावों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
प्रानपुर पल्यौरा की बीडीसी सदस्य नंदनी दीक्षित ने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से ग्रामीण खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। अन्य बीडीसी सदस्यों ने भी नालियों और नालों के निर्माण पर जोर दिया, जिससे जल निकासी की समस्या दूर हो सके।
खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने भरोसा दिलाया कि सभी प्रस्तावों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्राप्त दो करोड़ रुपये के प्रस्तावों को जल्द ही उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीणों को सीधे इसका लाभ मिले।”
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्रामीण विकास योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सभी ने मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। यह बैठक क्षेत्र के विकास के लिए दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है।
टैग्स: कन्नौज, बीडीसी बैठक, विकास कार्य, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, दो करोड़ प्रस्ताव, पंचायत बैठक, सरकारी योजनाएं, ग्रामीण विकास, छिबरामऊ ब्लॉक
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal