कन्नौज:
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और लव जेहाद के आरोपी युवक के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी इमरान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इमरान पर आरोप है कि उसने एक हिन्दू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ कुछ दिनों तक संबंध बनाए और फिर उसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के संपर्क में कई अन्य हिन्दू लड़कियां भी थीं, जिन्हें वह छलपूर्वक अपने जाल में फंसाता था।
घटना का पूरा मामला
मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली इंटरमीडिएट की एक छात्रा को गांव के ही इमरान नामक युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को इमरान किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और लगभग एक सप्ताह बाद किशोरी को बरामद कर लिया। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।
कुछ दिन बाद मामला तब फिर सुर्खियों में आया जब इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किशोरी की हिजाब पहने हुए फोटो वायरल कर दी, जिसमें उसने “हैप्पी एनिवर्सरी” लिखा हुआ था। फोटो वायरल होने के बाद किशोरी के पिता ने तालग्राम थाने में इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि इमरान के संपर्क में कई हिन्दू लड़कियां थीं, जिन्हें वह प्रेम जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घिनौने खेल में एक मुस्लिम युवती भी उसकी मदद करती थी। वह हिन्दू लड़कियों को इमरान से मिलवाने का काम करती थी। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।
पकड़ से बचने की कोशिश में मुठभेड़
सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय के निर्देश पर तालग्राम थाना पुलिस इमरान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। दो दिन पहले पुलिस ने उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही इमरान इलाके में लौट आया। मंगलवार तड़के जब पुलिस टीम ने तालग्राम-अमोलर रोड पर उसकी घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया।
इलाज और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घायल आरोपी को तालग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि इमरान के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन लोगों के संपर्क में था और किन-किन लड़कियों को अपने जाल में फंसाया था।
सीओ सिटी बोले — “कड़ी कार्रवाई होगी”
सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ लव जेहाद, अपहरण और साइबर अपराध से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।”
— रिपोर्ट: संवाददाता, कन्नौज
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal