कन्नौज। जिले के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के महमूदपुर गंग गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। खेत जोतने को लेकर शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महमूदपुर गंग निवासी राकेश कुमार शुक्रवार को अपने खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही विनोद पुत्र दीप सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि सभी के पास लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और तमंचे थे। खेत जोतने को लेकर दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज हुई और फिर देखते ही देखते मामला मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया।
गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोप है कि विनोद और उसके साथियों ने राकेश कुमार व उसके परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में राकेश कुमार, उसका भाई मुकेश कुमार, भतीजे राजीव, संजीव और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, विनोद पक्ष के कुछ लोगों को भी हल्की चोटें आने की बात सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही कुसुमखोर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल एग्जामिनेशन) कराया गया।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने गांव में स्थिति को सामान्य बताया है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
👉 पुलिस का बयान:
“दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। घायलों का परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” — कुसुमखोर चौकी प्रभारी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal