Thursday , December 11 2025

कन्नौज ब्रेकिंग – जिले में कच्ची शराब का काला खेल बेनकाब, शराब माफिया के भाई ने ही खोली पोल

कन्नौज जिले में कच्ची शराब का अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा था, और चौंकाने वाली बात यह है कि यह घातक धंधा आवासीय घरों में गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा था। यूरिया और केमिकल मिलाकर बनाई जा रही यह जहरीली शराब जगह-जगह सप्लाई की जा रही थी, जो लोगों की जान के लिए सीधी खतरा बनी हुई थी। लंबे समय से चल रहे इस गैरकानूनी कारोबार की भनक संबंधित विभागों तक नहीं पहुंच सकी, या फिर अनदेखी की गई—यह अभी बड़ा सवाल है।

शराब माफिया का भाई बना भंडाफोड़ का कारण

अवैध शराब कारोबार में लगी गैंग के अंदर आपसी विवाद बढ़ने पर शराब माफिया के ही भाई राकेश ने इस पूरे खेल का भंडाफोड़ कर दिया। राकेश ने कच्ची शराब के निर्माण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया।

वायरल वीडियो में साफ नजर आया कि अंग्रेजी ब्रांड इम्पीरियल ब्ल्यू की बोतलों में कच्ची और जहरीली शराब भरी जा रही है। बड़े स्तर पर बॉटलिंग, पैकिंग और सप्लाई का नेटवर्क तैयार किया गया था, जिससे हर महीने लाखों की कमाई होती थी।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तालग्राम पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल छापेमारी की। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में तैयार शराब, खाली बोतलें, केमिकल, यूरिया, प्लास्टिक की केन, पंप मशीनें और शराब बनाने से जुड़े अन्य उपकरण बरामद किए।
हालांकि मुख्य आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

कई सालों से चल रहा था अवैध कारोबार, विभागों पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कारोबार कई सालों से चल रहा था। बावजूद इसके आबकारी विभाग, पुलिस और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं हुई—ऐसा कैसे संभव है?
अब सवाल यह है कि क्या यह लापरवाही थी या संरक्षण? ग्रामीणों में विभागों को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

बाइट – राकेश (शराब माफिया का भाई)

राकेश ने बताया कि–
मेरे भाई समेत कई लोग कई वर्षों से यह धंधा कर रहे हैं। शराब में केमिकल और यूरिया मिलाया जाता है। लोगों की जान खतरे में डालकर पैसे कमाए जा रहे हैं। हमने आपसी विवाद के बाद इस गंदे धंधे से दूरी बना ली और सच्चाई सामने लाई।

जिले में मचा हड़कंप, कार्रवाई की मांग तेज

घटना के बाद पूरे जिले में चर्चा है कि जब घरों के अंदर जहरीली शराब बनाई जा रही थी, तो अधिकारियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी?
स्थानीय जनता अब पूरे नेटवर्क की जांच और कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है।

पुलिस का दावा है कि जल्दी ही मुख्य आरोपी समेत पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

 कन्नौज में सनसनी: घायल कर्मचारी को मदद के बहाने कार में बैठाकर लूट, आरोपी फरार

कन्नौज से बड़ी और चौंकाने वाली खबर है। छिबरामऊ में तैनात अस्पताल कर्मचारी के साथ …