Monday , December 15 2025

कन्नौज ब्रेकिंग: नियमों को दरकिनार कर बिजली कनेक्शन देने का आरोप, भाकियू बलराज गुट ने उठाए गंभीर सवाल

कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र में बिजली विभाग पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन देने के गंभीर आरोप लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन (बलराज गुट) ने दावा किया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया थे, उनके सभी कनेक्शन पूर्व में विभाग द्वारा काट दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अवर अभियंता द्वारा नियमों के विरुद्ध दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़ दिए गए।

भाकियू बलराज गुट के पदाधिकारियों का आरोप है कि संबंधित अवर अभियंता ने रिश्वत लेकर नियमों को दरकिनार करते हुए बिजली कनेक्शन बहाल किए। संगठन का कहना है कि यह न केवल विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि ईमानदारी से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है।

इन्हीं आरोपों को लेकर भाकियू बलराज गुट के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड छिबरामऊ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवर अभियंता के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने यह भी मांग उठाई कि जिन सभी कनेक्शनों को बकाया होने के कारण काटा गया था और बाद में दोबारा जोड़ा गया, उनकी विस्तृत जांच कराई जाए।

इस मौके पर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष सौरव ने कहा कि यदि समय रहते मामले की जांच नहीं की गई तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों और उपभोक्ताओं के हितों से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सौरव ने कहा कि बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करना संगठन की प्राथमिकता है।

वहीं भाकियू बलराज गुट के युवा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव ने भी विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के विपरीत कनेक्शन देना सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन जिले स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा।

फिलहाल अधिशासी अभियंता ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और आरोपों के घेरे में आए अवर अभियंता पर क्या कार्रवाई होती है। इस पूरे मामले ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Check Also

Life-Saving Blood Donation Event : जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

बलरामपुर में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को किया …