लोकेशन — कन्नौज
संवाददाता — अंकित श्रीवास्तव
कन्नौज में एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है । जली हुई डेड बॉडी में एक पैर का कुछ हिस्सा बच गया।
जिससे महिला की डेड बॉडी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी की शिनाख्त शुरू की है ।
पुलिस की माने तो महिला की डेड बॉडी को कहीं और से लाकर यहां जलाया गया है।
डॉग स्क्वायड टीम के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं । पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगोह गांव के जीटी रोड अंडर पास के पास सुबह 4:00 के करीब कुछ ग्रामीणों ने एक महिला की जली हुई डेड बॉडी देखी तो वहां हड़कंप मच गया।
महिला की डेड बॉडी पूरी तरीके से जला हुआ था ।
लेकिन उसके एक पैर का आधा हिस्सा जलने से बच गया
वही थोड़ी दूर झाड़ियां में एक जोड़ी चप्पल पड़ी हुई थी ।
मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
सूचना पर एसपी विनोद कुमार भी वहां पहुंचे उन्होंने डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की गहनता के साथ जांच की।
मामले में एसपी विनोद कुमार का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की डेड बॉडी कहीं और से लाकर इसको यहां चलाया गया है
पास झाड़ियां में एक जोड़ी चप्पल पड़ी हुई है वहीं महिला की डेड बॉडी से एक जली हुई अंगूठी भी प्राप्त हुई है
महिला की डेड बॉडी से प्रतीत हो रहा है कि इसकी करीब 30 से 35 साल की उम्र है
महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में मिसिंग के केस की छानबीन की जा रही है।
एसपी विनोद कुमार
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal