कानपुर देहात के कंचौसी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस भव्य समापन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे, जिन्होंने 112 बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक सौंपी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
समापन समारोह में 1163 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास की चमक देखी जा सकती थी। पूर्व सांसद विनय कटियार ने दृष्टिबाधित बच्चों के विद्यालय के 100 बच्चों को आवश्यक सामग्री वितरित की। इसके अलावा एनसीसी की 100 छात्राओं को यूनिफॉर्म, बिरसा मुंडा छात्रावास के 105 बच्चों को कंबल, और संस्कृत विद्यालय के 350 छात्रों को गीता की प्रतियां भेंट की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, “माता-पिता की स्मृति में सेवा ही सच्चा धर्म है।” उनके इस संदेश ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और कई अन्य गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल हुए। बच्चों की मुस्कान और उनकी खुशी ने इस भव्य समापन कार्यक्रम को यादगार बना दिया। आयोजन ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सेवा का सही मेल बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal