झांसी। इस साल झांसीवासी एक बार फिर पारंपरिक रंगों और उल्लास से भरपूर डांडिया नाइट का आनंद लेने जा रहे हैं। 25 सितंबर को सिद्धेश्वर गार्डन में यह भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत माज विपणि जनरल शहीद पार्क में फोटोशूट के साथ की गई, जहां आयोजन से जुड़ी झलकियों को कैद किया गया।
इस बार डांडिया नाइट में कई खास आकर्षण शामिल किए गए हैं। माता रानी के भजनों और गरबा गीतों पर लाइव म्यूजिक होगा, जिससे माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बनेगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा सभी दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव कराएगी।
आयोजन की संयोजिका अंजलि सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 9 वर्षों से नवरात्र के अवसर पर लगातार आयोजित किया जा रहा है और झांसी में इसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार और मित्रों के साथ इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
विशेष बात यह है कि डांडिया नाइट के लिए ड्रेस और ज्वेलरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि प्रतिभागी पारंपरिक अंदाज में गरबा और डांडिया का लुत्फ उठा सकें।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह डांडिया नाइट झांसीवासियों के लिए न सिर्फ मनोरंजन बल्कि भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम साबित होने जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal