Jaunpur Accident behind reason: उत्तरप्रदेश से सुबह-सुबह दो बड़ी खबरें हैं। आधे घंटे के अंतराल पर जौनपुर पर हुए सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं से भरी सूमो हादसे का शिकार हुई। वहीं एक बस टकराई है।

Jaunpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर काशी और अयोध्या जा रही गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। इस भयानक हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और डीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले सभी घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान शुरू की। यह हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास गुरुवार तड़के सुबह 3 बजे हुआ है।
अज्ञात वाहन से भिड़ी श्रद्धालु से भरी टाटा सूमो
पहला हादसा श्रद्धालुओं से पूरी खचाखच भरी टाटा सूमो के साथ हुआ, जो झारखंड की गाड़ी थी। जानकारी के अनुसार, ये श्रद्धालु महाकुंभ का स्नान करने के बाद काशी और अयोध्या की तरफ जा रहे थे। लेकिन जैसे ही ये टाटा सूमो गुरुवार को तड़के सुबह सरोखनपुर पहुंची, तो किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस दौरान टाटा सूमो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा।
चावल के ट्रक टकराई बस
इस हादसे के करीब आधे घंटे बाद ही घटनास्थल से 100 मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाइवे पर खड़े एक चावल के ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में बस ड्राइवर और 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 3 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जौनपुर के एसपी कौस्तुभ ने बताया कि यह बस हरियाणा नंबर की थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal