Friday , December 5 2025

High-Speed: बस ने वकील की बाइक में मारी जोरदार टक्कर, इलाके में मचा हड़कंप

जनपद जालौन के कालपी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार सरकारी डिपो की बस ने बाइक सवार वकील को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा आलमपुर बाईपास पर पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान के बंगले के सामने हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वकील अपनी बाइक से कालपी की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही हाईस्पीड बस ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल वकील को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि आलमपुर बाईपास पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …