Friday , December 5 2025

IPL 2025: प्रीति जिंटा ने विराट कोहली को अपने फोन में क्या दिखा दिया? खिलखिला उठीं पंजाब किंग्स की मालकिन

Virat Kohli: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और विराट कोहली की खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli: 20 अप्रैल को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को उसी के घर में रौंद दिया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए आरसीबी की जीत सुनिश्चित की। मैच के बाद विराट कोहली और प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे अब इंटरनेट पर खासा पसंद किया जा रहा है।

विराट और प्रीति जिंटा की मुलाकात वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि आरसीबी की जीत के बाद कोहली पंजाब की टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। इसी दौरान प्रीति जिंटा वहां आ जाती हैं। कोहली बड़े आदर से उनसे मिलते हैं। वो पहले हाथ मिलाते हैं और फिर दोनों बातचीत करने लगते हैं। इस मुलाकात में सबसे दिलचस्प पल वो था, जब प्रीति अपने मोबाइल में कोहली को कुछ दिखाती हुई नजर आईं। इसके बाद प्रीति और विराट खिलखिला कर हंसने लगे।

आरसीबी ने ऐसे जीता मैच

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच महज एक दिन के अंतराल पर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया। लेकिन दूसरे मुकाबले में RCB ने जोरदार पलटवार किया और पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। जवाब में RCB ने 7 गेंद शेष रहते सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही। कोहली ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने शुरुआत में संयम से खेला और अर्धशतक के बाद आक्रामक रुख अपनाया। उनकी यह पारी RCB की जीत की नींव साबित हुई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …