श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था और सरकारी सिस्टम की संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आधार कार्ड बनवाने आई एक महिला का छह महीने का मासूम बच्चा कड़कड़ाती ठंड में लाइन में इंतज़ार करते हुए दम तोड़ गया।

घटना ज़िले के हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा गांव की है। मृतक मासूम के माता-पिता गजराज और सीमा आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने बच्चे को साथ लेकर जिला मुख्यालय भिनगा पहुंचे थे। पत्नी का आधार कार्ड नहीं था, और सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए उन्हें दस्तावेज़ बनवाना ज़रूरी था।
लेकिन सरकारी दफ्तर के बाहर लगी लंबी लाइन और कड़कड़ाती सर्द हवाओं में घंटों इंतज़ार मासूम के लिए जानलेवा साबित हुआ।
कड़कड़ाती ठंड में खुली व्यवस्था की पोल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भिनगा के आधार केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी थी। ठंड के मौसम में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को खुली जगह पर लाइन में खड़ा होना पड़ा। इसी दौरान गजराज और उनकी पत्नी सीमा अपने छह महीने के बच्चे के साथ लाइन में खड़े थे।
काफी देर इंतज़ार के बाद जब बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया, तो मां सीमा घबरा उठी। आनन-फानन में पति-पत्नी बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, प्रशासन मौन
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। लेकिन सवाल यह है कि इतनी ठंड में भीड़ प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं की जिम्मेदारी किसकी है?
लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आधार कार्ड और अन्य सरकारी कार्यों के लिए पहुंचते हैं, लेकिन न तो ठंड से बचने की व्यवस्था है, न ही कोई उचित बैठने की सुविधा।
सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल
यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण बन गया है। क्या सरकारी प्रक्रियाओं के लिए लोगों को अपनी ज़िंदगी दांव पर लगानी पड़ेगी?
एक मासूम की मौत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कागज़ी औपचारिकताओं का बोझ अब ज़िंदगियों से भी भारी हो गया है?
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal