Saturday , December 6 2025

Indo-Myanmar Border: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मणिपुर के चंदेल जिले में 10 सशस्त्र कैडर मारे

Indo-Myanmar Border Operation: भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल जिले में म्यांमार सीमा के पास बड़ी सफलता हासिल की है। सेना ने मुठभेड़ में 10 सशस्त्र कैडर को मार गिराया है। साथ ही सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं अभी ऑपरेशन जारी है।

Indo-Myanmar Border Operation: पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर से खबर है कि भारतीय सेना के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है जिसमें उन्होंने 10 सशस्त्र कैडरों को मार गिराया। मणिपुर के चंदेल जिले में एक अभियान के दौरान सैनिकों पर सशस्त्र कैडरों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सैनिकों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और उनके 10 कैडरों को मार गिराया। सेना के अधिकारी ने बताया कि उन्हें खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया जो कामयाब भी रहा।

कैडरों की आवाजाही की खुफिया जानकारी

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने ट्वीट किया, भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया।

कैडरों द्वारा की गई थी गोलीबारी

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने बताया कि सैनिकों पर संदिग्ध कैडरों द्वारा गोलीबारी की गई, जिसका उन्होंने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने खुद को पुनः तैनात किया और संयमित तरीके से पलटवार किया। मुठभेड़ में 10 कैडर ढेर कर दिए गए और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। अभियान अब भी जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …