लखनऊ। दिनांक 25 सिंतबर यानी कल शुक्रवार को सृजन विहार कॉलोनी हाउस नंबर 60, विपुलखण्ड-1 गोमतीनगर में श्री धाम वृंदावन से पधारे सदगुरु श्री रितेश्वर महाप्रभु जी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया है।
माननीय श्री सुनील भराला जी की अध्यक्षता में दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है, जिसमें “कैसे अवसाद से जीवन आनंद की तरफ हो, आज के अध्यात्म का महत्व, उचित अध्यात्म की परिभाषा तथा राजनीति और धर्म नीति एक साथ कैसे हो, इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सभी मीडिया और पत्रकार बंधु इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पधारें एवं अनुग्रहित करें।
आचार्य अच्युतानंद
9532303030
9459808080
9115606060
उत्तराखंड में खुशनुमा हुआ मौसम, बदरीनाथ में बारिश के बाद ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
