गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस घटना ने न केवल इलाके को हिला कर रख दिया है, बल्कि पुलिस के लिए भी इसे सुलझाना चुनौतीपूर्ण बना दिया।
जानकारी के अनुसार, हत्या का शिकार आसिफ उर्फ गुल्लू था, जिसकी दूसरी पत्नी अरशी (पहले प्राची) ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पांच महीने पहले जेल से छूटा आसिफ अपनी पत्नी और उसके प्रेम संबंधों में बाधक बन गया था। उसने पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा था, जिसके बाद अरशी ने हत्या की योजना बनाई।
हत्या की योजना और अंजाम:
अरशी ने अपने प्रेमी रेहान और उसके साथी बिलाल की मदद से हत्या की साजिश को अंजाम दिया। आरोपियों ने रफीकाबाद फाटक पर सात सितंबर की रात आसिफ को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अरशी, रेहान, बिलाल, जीशान और उबैश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रेकी करने वाले गुलफाम और दानिश अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
पृष्ठभूमि:
अरशी मूल रूप से मुरादनगर की रहने वाली है। इसकी पहली शादी हापुड़ के दीपक से वर्ष 2017 में हुई थी। वर्ष 2022 में अरशी ने अपना नाम बदलकर धर्मांतरण के बाद आसिफ से शादी की। आसिफ की पहली पत्नी जूही और उनकी बेटी डासना के उस्मान नगर में रहती थी, जबकि अरशी और आसिफ डासना के मयूर विहार में किराये के मकान में रहते थे। अरशी और आसिफ की एक तीन वर्षीय बेटी भी है।
अवैध संबंध और पूर्व प्रयास:
अरशी और रेहान की नजदीकियां जेल में ही बढ़ गई थीं। आसिफ जेल में था और इसी दौरान रेहान, आसिफ से कुछ सामान दूसरी पत्नी तक पहुंचाने आया था। जेल से छूटने के बाद, आसिफ ने अपनी पत्नी और रेहान के संबंधों का पता लगाया, जिससे दोनों में तनातनी बढ़ गई।
पुलिस के अनुसार, अरशी गर्भवती भी थी और उसने रेहान को बताया कि वह रोजाना अपनी पहली पत्नी जूही से मिलने जाती है। इस बीच, रेहान और उसके साथी ने गुलफाम और दानिश की मदद से घर की रेकी की।
एक महीने पहले रेहान ने पहली कोशिश की थी, जिसमें उसने नींद की गोलियां मिलाकर आसिफ को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पाई।
हत्या की रात:
सात सितंबर की रात, रेहान और उसके साथी जीशान व उबैश ने मिलकर आसिफ पर गोलियां चलाई। दो गोलियां आसिफ के सिर में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई:
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रेहान (रामा चौक, थाना वेवसिटी), बिलाल (डासना कॉलोनी पुरानी पैठ), जीशान (डासना कॉलोनी वेव सिटी), उबैश (पुरानी चुंगी, हापुड़) और अरशी (भडभूजो वाली गली, मयूर विहार) शामिल हैं। वहीं, फरार आरोपियों गुलफाम और दानिश की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, इस हत्या की साजिश अवैध संबंध और व्यक्तिगत मतभेदों के चलते रची गई थी। मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal