गाजीपुर।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे गाजीपुर जिले में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। प्रशासनिक स्तर पर भी त्योहार को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को गाजीपुर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारी नाव से कई प्रमुख घाटों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस बल, एनडीआरएफ टीमों और सफाई व्यवस्था की भी जांच की। अधिकारियों ने घाटों पर मौजूद कर्मचारियों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
छठ महापर्व के अवसर पर गाजीपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय व्रत संपन्न होगा।
गाजीपुर के गंगा, गोमती और अन्य नदियों के तटों पर बने अस्थायी घाटों पर लोगों ने पूरे आस्था और भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और बेहतर प्रबंधन की वजह से इस वर्ष छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है।
सांस्कृतिक रंगों में रंगा गाजीपुर जिला इस समय छठी मइया के गीतों, भक्ति स्वर और दीपों की रौशनी से जगमगा उठा है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के प्रमुख घाटों तक हर ओर श्रद्धा और उल्लास का दृश्य देखने को मिल रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal