Saturday , December 6 2025

Fitness Tips: PM Modi ने दिए वजन कंट्रोल करने के टिप्स, अक्षय कुमार ने शेयर किया

PM Modi Fitness Tips: हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे लेकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए देश के लोगों को हेल्दी रहने के लिए सुझाव दिए हैं।

PM Modi Fitness Tips: मोटापा एक ऐसी समस्या है, जो भारत जैसे देश में तेजी से फैल रही है। आज के समय में मोटापा के कारण कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे लेकर कई हेल्थ एक्सपर्ट और संस्थान लगातार जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और हेल्दी रहने के कई तरीके भी बताए जाते हैं। इसी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने वजन को कंट्रोल करने और मोटापे को रोकने के लिए टिप्स बता रहे हैं।

इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया है, जो वीडियो उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का एक हिस्सा है। आइए जानते हैं इस वीडियो में पीएम मोदी फिटनेस को लेकर क्या सुझाव दे रहे हैं?

क्या कहते हैं पीएम मोदी?

पीएम मोदी कहते हैं कि आप सभी फिटनेस के महत्व को जानते हैं। इसलिए मैं एक चुनौती के बारे में बात करना चाहता हूं जो बहुत जरूरी है। आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। देश के हर आयु वर्ग लोग और यहां तक ​​कि युवा भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं और ये चिंता की बात है, क्योंकि मोटापे से डायबिटीज और हार्ट की बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। मुझे संतोष है कि आज देश फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर जागरूक हो रहे हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

पीएम मोदी आगे कहते हैं कि राष्ट्रीय खेल हमें ये भी सिखाते हैं कि शारीरिक एक्टिविटी, अनुशासन और बैलेंस लाइफ कितना जरूरी है। मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि दो चीजों पर जरूर ध्यान दें। ये दो चीजें एक्सरसाइज और डाइट से जुड़ी है। इसके लिए आप रोज समय निकालकर एक्सरसाइज जरूर करें। टहलने से लेकर वर्कआउट तक, जो भी संभव हो करें। दूसरा अपनी डाइट का ध्यान रखें। आपकी डाइट का हेल्दी और बैलेंस होना बहुत जरूरी हो जाता है।

ये भी पढ़ें-95 करोड़ का बोनस! इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी खुली छूट, ऑफर सुन उड़ जाएंगे होश

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …