Friday , December 5 2025

मुठभेड़ में पकड़े गए चैन स्नैचर: फिरोजाबाद पुलिस ने महिला से चैन छीनने वाले दो बदमाशों को दबोचा, दोनों घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिला से चैन छीनकर फरार हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में की गई, जिसमें शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

जानकारी के अनुसार, एसबीआई चौराहा शिकोहाबाद के पास एक महिला के गले से सोने की चैन छीनकर दो अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की और संदिग्धों की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने जब संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश अली खान और अजय रावत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दोनों को दबोच लिया और उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना स्थल से पुलिस ने छीनी गई सोने की चैन, एक तमंचा, कारतूस और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि,

“शिकोहाबाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।”

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …