Friday , December 5 2025

फर्रुखाबाद में टेंपो चालक की गोली मारकर हत्या, गांव में मच गया हड़कंप

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम करनपुर जसमई मार्ग पर एक भयावह वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब साढ़े आठ बजे गांववासियों ने गोलियों की लगातार तड़तड़ाहट की आवाज सुनी, जो सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। जब ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक टेंपो में चालक का शव पड़ा मिला, जो पूरी तरह से रक्तरंजित था। इस दृश्य ने ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया।

तुरंत ही ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना नवाबगंज के थाना अध्यक्ष अवध नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मोहम्दाबाद कोतवाल विनोद शुक्ला और सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पुष्पेन्द्र यादव (उम्र 26 वर्ष) पुत्र कुँवरपाल यादव के रूप में हुई। पुष्पेन्द्र पेशे से टेंपो चालक था और फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज के बीच टेंपो चलाता था। घटना वाले दिन वह शाम को टेंपो लेकर घर आया और परिजनों को बताया कि वह नवादा पहाड़पुर की बुकिंग छोड़कर आएगा। इसके बाद वह घर से निकल गया, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने दो कारतूस के खोखे और मृतक के मोबाइल फोन बरामद किए। मृतक के परिवार में माता गुड्डी देवी, पिता कुँवरपाल यादव, पत्नी रिंकी देवी, चार भाई और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। उनकी चार वर्षीय पुत्री मानवी और डेढ़ माह का पुत्र भी है। मृतक परिवार में सबसे बड़ा पुत्र था।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा चुकी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह वारदात इलाके में सुरक्षा के सवाल खड़े कर देती है और पुलिस इसकी गहन जांच में जुटी हुई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …