फर्रुखाबाद जनपद में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिवारा रोड स्थित भूड़ तिराहा पर हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश तोताराम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।
कैसे हुई मुठभेड़?
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि SOG टीम, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की संयुक्त टीम कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भूड़ तिराहा पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ही पुलिस ने उसे काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
भारी आपराधिक इतिहास
ASP डॉ. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान तोताराम के रूप में हुई है, जिसके ऊपर लगभग दो दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह अंतर्जनपदीय गैंग का सक्रिय सदस्य है और लूट, डकैती तथा अन्य संगीन मामलों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर फर्रुखाबाद पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बरामदगी
पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और मौके पर चले हुए खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की छानबीन में जुट गई है।
ASP का बयान
ASP डॉ. संजय सिंह ने कहा:
“पुलिस की टीम लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में भूड़ तिराहा पर चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है।”
मामला कंपिल थाना क्षेत्र का
यह पूरा मामला कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड स्थित भूड़ तिराहा का है, जहाँ पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal