फर्रुखाबाद में विजयदशमी पर्व इस बार खास होने जा रहा है। क्षत्रिय महासभा की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 2 अक्टूबर को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में गोंडा के पूर्व सांसद और चर्चित नेता बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम जहानगंज रोड स्थित क्षत्रिय भवन में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर अभी से पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं ताकि इस बार का आयोजन अभूतपूर्व हो सके।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवास विकास स्थित राजपूताना होटल में महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बार विजयदशमी महोत्सव ऐतिहासिक बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जिससे रिकॉर्ड तोड़ भीड़ इस आयोजन में उमड़ेगी।
राठौड़ ने यह भी जानकारी दी कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कार्यक्रम तय हो चुका है। वह हेलीकॉप्टर से फर्रुखाबाद पहुंचेंगे और विजयदशमी समारोह में शामिल होकर लोगों को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर मोहल्ला बढ़पुर स्थित राजपूताना होटल में एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई, जहां कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि विजयदशमी का पर्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal