Friday , December 5 2025

फर्रुखाबाद में मिशन शक्ति के तहत 10वीं की छात्रा बनी एक दिन की जिलाधिकारी, अधिकारियों को दिए मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश —
महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को फर्रुखाबाद जनपद में एक अनोखी पहल देखने को मिली। ब्लॉक राजेपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कु. मनाली पाठक, पुत्री श्री मनोज पाठक, निवासी ग्राम इमादपुर सोमवंशी, राजेपुर को एक दिन का जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया।

एक दिन की डीएम बनीं कु. मनाली पाठक ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले के विभिन्न मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जनता दर्शन कार्यक्रम में आई शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही मनाली पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। उन्होंने जिलाधिकारी कोर्ट में आए वादों की सुनवाई भी की और उपस्थित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने की नसीहत दी।

छात्रा मनाली पाठक की उपलब्धियाँ भी कम नहीं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ज्ञान परीक्षा में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, साथ ही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा (NMMS) भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें “एक दिन का जिलाधिकारी” बनने का अवसर प्रदान किया।

जिलाधिकारी के रूप में कु. मनाली पाठक ने कहा कि “यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है। मैंने जाना कि एक अधिकारी के रूप में जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना कितना महत्वपूर्ण कार्य है। भविष्य में मैं भी समाजसेवा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं।”

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। मिशन शक्ति के अंतर्गत इस पहल को जिला प्रशासन द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया गया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …