Friday , December 5 2025

कन्नौज: नकली खाद की शिकायत पर हड़कंप, अपर खाद सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकानों से लिए सैंपल, जांच के लिए लैब भेजा गया

कन्नौज।
जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। इंदरगंज थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा नकली खाद की शिकायत किए जाने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपर खाद सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कई दुकानों से खाद के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला (लैब) भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, किसान ने आरोप लगाया था कि उसने जिस दुकान से खाद खरीदी, वह पूरी तरह नकली और खराब गुणवत्ता की थी, जिससे उसकी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। शिकायत मिलते ही खाद विभाग और प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई। अपर खाद सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे और संदिग्ध दुकानों की जांच शुरू की।

इस कार्रवाई की खबर मिलते ही इलाके की अन्य खाद दुकानों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानों से खाद के नमूने एकत्रित किए और सभी सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद यदि खाद में मिलावट या नकली होने की पुष्टि होती है, तो दोषी दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे खाद या बीज खरीदते समय बिल अवश्य लें और किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।

इस पूरे प्रकरण से स्पष्ट है कि जिले में नकली खाद का कारोबार सक्रिय हो सकता है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …