Sunday , September 8 2024

देश में आने वाले दिनों में रोजाना करोड़ों वैक्सीन डोज दी जाने की उम्मीद- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

आने वाले दिनों में भी वैक्सीन की दो करोड़ों डोज दी जाएंगी

राहुल गांधी ने कहा कि, कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में भी रोजाना वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक डोज दी जाएंगी. भारत में कल वैक्सीनेशन के मामले में कल नया रिकॉर्ड कायम किया है.

CoronavirusUpdate: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया

देश को इसी गति की जरूरत

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना वैक्सीनेशन की 2.1 करोड़ डोज दी जाएंगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन अभियान को प्रोत्साहन

बता दें कि, भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर पर वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 वैक्सीन की 2.50 करोड़ से ज्यादा डोज देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

प्रदेशवासियों को सौगात, CM योगी ने कानपुर-आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का किया वर्चुअली अनावरण

चीन का तोड़ा रिकॉर्ड

Co-win पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक दी गई कुल डोज शुक्रवार की रात 12 बजे तक 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.

अलग-अलग खबरों के अनुसार इससे पहले डेली डोज का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ वैक्सीन एक दिन में लगाई गई थी.

शनिवार को इन राशियों का साथ देंगे ग्रह-नक्षत्र, धन और स्वास्थ्य लाभ के बनेंगे प्रबल योग

Check Also

छत्तीसगढ़ में 9 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नकसलियों में मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, …